चलते-चलते

चलते-चलते
अक्षय कटोच (Akshay Katoch)
---------------------------------

थक गये हैं कदम तेरे चलते-चलते,
पल भर को रुक के देख राही,
कहाँ से चले, आ पहुँचे कहाँ, चलते-चलते।
जब तक थी आस मिलने की मंजिल,
काँटे राह के काँटे न थे,
पाँव के छालों से अब होता है एहसास,
बेवफा है वो, न मिलेगी कभी चलते-चलते।
झुकाए हुए सर को कहाँ जाते हो गुमसुम,
बहारें तो गईं, न आने को फिर से चलते-चलते।
उजड़ गया जो गुलशन में रहकर,
उस फूल को सवा रोती नहीं,
छुपा ले जमाने से टूटे दिल को अपने,
कहीं जाए न बिखर, पाकर वही नजर चलते-चलते।

6 Responses

  1. थक गये हैं कदम तेरे चलते-चलते,
    पल भर को रुक के देख राही,
    कहाँ से चले, आ पहुँचे कहाँ, चलते-चलते।
    सुन्दर पोस्ट के लिए बधाई!




  2. बहुत सुन्दर रचना । स्वागत है ।

    गुलमोहर का फूल


  3. स्वागत है
    सुन्दर पोस्ट के लिए बधाई!



    *********************************
    प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
    चैम्पियन C.M. Quiz में |
    प्रत्येक रविवार सुबह 9.00 बजे शामिल
    होईये ठहाका एक्सप्रेस में |
    प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
    साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
    *********************************
    क्रियेटिव मंच